राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर का लगातार घटता हुआ दिख रहा है. कोरोना केस में भारी गिरावट आयी है. संक्रमण दर 12 फीसदी से गिरकर 11 फीसदी तक पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6,500 नए केस सामने आए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- हर जिले में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बैंक शुरू होगा. होम आइसोलेशन वाले मरीजों की अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो हमारी टीम उनके घर दो घंटों में कॉन्सेंट्रेटर पहुंचा देंगे. देखें वीडियो.
National capital Delhi witness a decline in COVID-19 cases in the last some days. Delhi's positivity rate in Delhi dips to 11%. Chief Minister Arvind Kejriwal announced the setting up of oxygen concentrator banks in Delhi for effective treatment of Covid-19 patients. Watch the video to know more.