दिल्ली में लाए गए केंद्र के अध्यादेश को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में तनातनी के बाद दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनने के संकेत मिले हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ तौर पर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने की बात कही है. बेंगलुरू में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले इसे एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.