दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं. महंगाई के खिलाफ 'हल्ला बोल' रैली में मोदी सरकार की महंगाई, भ्रष्टाचार और 'जनविरोधी' नीतियों का विरोध किया जा रहा है. रैली में सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई से लोगों को कमर टूटी है. जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी और हर चीज में जीएसटी लगा दी है. कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी. ये सरकार किसान विरोधी भी है. पहले किसानों के खिलाफ कानून बनाए और अब एमएसपी पर बात नहीं कर रहे हैं.
Congress held 'Mehangai Par Halla Bol’ rally at Delhi’s Ramlila Maidan on Sunday. The rally witnessed presence of Senior Congress leader Rahul Gandhi, Ashok Gehlot, sacin Pilot and other senior leaders of the party. While addressing the rally, Sachin Pilot attacked the BJP Government. Watch this video.