उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड में पकड़े गए एक आरोपी और जम्मू कश्मीर में पकड़े गए एक आरोपी के भारतीय जनता पार्टी से कथित कनेक्शन की बात को लेकर विपक्षी कांग्रेस अब हमलावर हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर यूथ कांग्रेस ने दोनों आरोपियों की तस्वीरों वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर सवाल किया है कि ये राष्ट्रवाद है या आतंकवाद? वहीं, पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की सत्ता पर काबिज पार्टी को घेरा है. आजतक रिपोर्टर मौसमी सिंह के साथ देखिए ये रिपोर्ट.