दिल्ली में कोरोना ने आतंक मचा रखा है. यहां हर रोज कोरोना के हजारों मरीज सामने आ रहे हैं. इस मामले पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. दिल्ली में बिगड़ रहे हालातों को लेकर विपक्ष ने दिल्ली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष का मानना है कि ये दिल्ली सरकार की नाकामी ही है जिसकी वजह से हालात ऐसे हो गए हैं.
Corona is like a terror in Delhi. Thousands of corona patients are coming out every day. The Aam Aadmi Party called for an all-party meeting to discuss the matter. Opposition has started to target the Delhi government due to the deteriorating conditions in Delhi. The opposition believes that this is the failure of the Delhi government due to which the situation has worsened.