दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 357 मरीजों की मौत हो गई है. यह अब तक दिल्ली में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 10 लाख के पार जा पहुंचा. संक्रमण दर 32 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है. इसके अलावा दिल्ली के अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन के किल्लतों की किल्लत का सामना कर रहे हैं. देखें वीडियो.
Delhi reported over 24 thousand new cases of corona in a single day. Also, 357 patients lost their lives due to this virus. This is the highest death in a single day. Apart from this, the total number of corona patients in Delhi has crossed 10 lakh. The infection rate also reached 32 percent. Watch video.