कोरोना की भयावहता के बीच अच्छी खबरें भी आ रही हैं. कोरोना के केस कम हो रहे हैं तो संक्रमण की दरें भी कम हो रही हैं. कोरोना संक्रमण की दिल दहला देने वाली तमाम खबरों के बीच राजधानी दिल्ली से भी राहत भरी खबर आई हैं. अब इसे लॉकडाउन का असर कहें या कुछ और, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार नीचे आ गई है. सबसे राहत की खबर ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से कम हो रहा है. देखें वीडियो.
Amidst the Coronavirus pandemic negative news, there is some positive news as well. The cases of covid-19 are decreasing and also the rates of infection are also declining. The country capital Delhi, amidst all the shocking news of the corona infection, is also witnessing a decrease in covid-19 cases. The best thing is that the coronavirus positive case rate is also decreasing rapidly while the consumption of oxygen has also been reduced, Watch the video.