दिल्ली में भी कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में नए कोरोना मामलों ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. मुंबई में 24 घंटे के अंदर 9,989 नए केस सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाया. इस दौरान कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर लगाम लगाई जाए इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा नियमों को और सख्त करने भी बात की जाएगी. देखें वीडियो.
Delhi overtakes Mumbai in new corona cases. In Mumbai, 9,989 new cases have been reported within 24 hours. At the same time, more than 10 thousand cases have been reported in Delhi in the last 24 hours. In view of the situation, Chief Minister Arvind Kejriwal called a review meeting. It is speculated that the new strict corona guideline could be discussed. Watch video.