देशभर में तीन लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में सरदार पटेल कोविड सेंटर के सामने एक ऐसा वाकया सामने आया है, जहां एक परिवार अपने मरीज को अस्पताल से बाहर लाना चाहते हैं, उन्हें इलाज नहीं चाहिए. मरीज अभिषेक की पत्नी का कहना है कि जबसे पति को अस्पताल में भर्ती कराया है, तबसे उनका कोई अता-पता नहीं है. अस्पताल वाले भी कुछ साफ नहीं बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अस्पताल से उनके मरीज की मौत होने की खबर दी गई थी, तो वहीं आज कहा जा रहा है कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन बताया नहीं जा रहा कहां पर हैं. देखें वीडियो.