कोरोना का विस्फोट झेल रही दिल्ली में आज से मास्क को लेकर बेहद सख्ती शुरू हो गई. दोपहर तक पांच सौ और उसके बाद दो हजार के चालान कटने लगे. लोग लाख बहाने बनाते दिखे लेकिन सिविल डिफेंस वालों ने सख्ती करते हुए सैकड़ों लोगों को चालान थमा दिए. पूरे देश के 20 फीसदी से ज्यादा आंकड़े दिल्ली में आ रहे हैं. देखें वीडियो.
The National capital is reeling under a new wave of coronavirus with 1 lakh new cases in 15 days. And this is taking a toll on emergency services for non-covid patients also. Arvind Kejriwal's govt has raised the fine for not wearing a mask to Rs 2,000. Watch in this video how People running away to avoid mask penalty.