राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही दिल्ली पुराने रूप में लौटने लगी है. दिल्ली सरकार ने अनलॉक-4 के तहत अब बार और रेस्टोरेंट को खोलने की भी इजाजत दे दी है. कल (सोमवार) से बार और रेस्टोरेंट खोलने की भी इजाजत दी गई है. दिल्ली सरकार की घोषणा के मुताबिक अब राजधानी में 50% क्षमता के साथ ये दोनों खोले जा सकेंगे. देखें वीडियो.
Delhi AAP Govt eases restrictions further as Covid-19 cases continue to dip in the national capital. Bars allowed to open from 12 pm to 10 pm with 50% seating. Parks, gardens, and outdoor yoga will also be allowed. Restrictions still remain in places like cinemas, gyms, and spas. Watch the video to know more.