दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? ये बड़ा सवाल बच्चो के परिजन पूछ रहे हैं. राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आ कर गुजर गई, कोविड के मामले अब तेजी से कम भी हो रहे हैं. सुधरते हालातों को देखते हुए पाबंदियां कम कर दी गयीं, वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया, बाजारों में ऑड-इवन सिस्टम भी हटा दिया गया लेकिन स्कूल खोलने के बारे में अब तक कोई खबर नहीं आयी है. 2020 से ही लगातार कोरोना के बढ़ते-घटते मामलों की वजह से वैसे ही बच्चों की पढ़ाई बहुत पीछे चली गई है. ऑनलाइन पढ़ाई से अब बच्चे भी ऊब गए हैं लेकिन फिर भी दिल्ली में स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा. ऐसा क्यों?