दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच अरविंद केजरीवाल पर दलित भेदभाव का आरोप लगा है. बौद्ध बिहार के भिक्षुओं, वाल्मीकि और रविदास समाज के मंदिरों के पुजारियों ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि बौद्ध विहार, वाल्मीकि और रविदास मंदिर तथा चर्च के पुजारियों को भी ₹18,000 की सम्मान राशि दी जाए. VIDEO