दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में दो शव मिले हैं. एक कमरे में मां बेटी का शव मिला है. दिल्ली के कृष्णानगर में ई ब्ला़क में बंद कमरे में दोनों शव बरामद हुए हैं. घऱ के बाहर बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसी तो मां बेटी की लाश मिली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Two dead bodies have been found in Delhi's Krishna Nagar area. The dead body of mother and daughter has been found in a room. Both the bodies were found in a locked room in E Block in Delhi's Krishna Nagar. Watch this video to know more.