दिल्ली के कंझावला रहस्यमय हालत में मिली लड़की की मौत का सच क्या है. ये हिट एंड रन केस का मामला है या फिर दरिंदगी. पुलिस ने हिट एंड रन का केस बताया लेकिन परिवार ने सवाल उठाए हैं. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड बन गया है जिसमें तीन डाक्टर है. पुलिस दोबारा क्राइम सीन देखेगी.
The Delhi accident case has turned into a mystery. Is this a case of hit and run case or rape and brutality? The police called it a hit-and-run case but the family has raised questions on this theory. Watch this full report.