कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद अब तीसरी लहर की चर्चा है. ऐसे दावे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को ज्यादा खतरा है. इसी खतरे से निपटने के लिए देश में बच्चों की वैक्सीन पर कई शहरों में ट्रायल शुरू हो चुका है. आज दिल्ली के एम्स में बच्चों की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ. क्लीनिकल ट्रायल की जिम्मेदारी डॉ संजय राय के कंधों पर है. आजतक से बातचीत में उन्होंने ट्रायल का पूरा प्रोसेस समझाया. देखिए वीडियो.
After getting permission from the Drugs Controller General of India, AIIMS Delhi on Monday started the screening of children between ages 2 to 18 years for clinical trials of Covaxin. AIIMS Delhi is not the first hospital in the country to do so. AIIMS Patna began the vaccine trials for children on June 3. Dr Sanjay Rai who is in-charge of Covaxin trials for children in Delhi AIIMS, explains the entire process of the trial. Watch the video.