राजधानी दिल्ली के वातावरण में स्मॉग बना हुआ है. इस वजह से सोमवार को दिल्ली में लगातार छठे दिन एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. इससे लोगों की सांसों पर आफत बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में अभी प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी.