दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 15-15 करोड़ ऑफर वाले आरोप पर ACB एक्शन में आ गई है. टीम केजरीवाल के घर पहुंची. AAP की लीगल टीम के मुताबिक ACB टीम बिना किसी नोटिस के केजरीवाल के घर पहुंची. संजय सिंह से भी उनके लगाए आरोपों पर बयान लिए जा रहे हैं. देखें ये वीडियो.