नए साल के बाद दिल्ली ठंड के रिकॉर्ड तोड़ रही है. न्यू ईयर के पहले हफ्ते में ही सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. अब दिल्ली में बस बर्फ पड़ना ही बाकी रह गया है क्योंकि ठंड तो ऐसी पड़ रही है कि पहा़ड़ भी शर्मा जाएं. सवाल ये है कि क्या आने वाले वक्त में दिल्ली में ठंड ऐसे ही बढ़ती जाएगी? दिल्ली के इतना ठंडा होने की वजह क्या है?
Delhi’s citizens resorted to lighting up bonfires to find respite from the prevailing cold wave conditions in the national capital. Temperature going down continuously. Watch this video to know more.