दिल्ली के मेहरौली इलाके में आज फिर बुलडोजर गरजा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तोड़फोड़ रोकने के लिए कल कहा था लेकिन डीडीए ने उनकी नहीं सुनी और आज जेसीबी के साथ साथ बड़ी बड़ी मशीनें लेकर डीडीए की टीम पहुंची. लोगों को जबरन घरों से बाहर दिया और मकानों को तोड़ दिया. लोगों के आंखों में आंसू थे लेकिन अधिकारियों ने किसी की एक न सुनी.
Bulldozer ran again today in the Mehrauli area of Delhi. CM Kejriwal had asked yesterday to stop the vandalism but DDA did not listen to him. People were forcibly thrown out of their houses and houses were demolished.