दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही इस्तीफा देने का ऐलान किया है. बीजेपी ने इस्तीफे को पीआर स्टंट घोषित किया है. वहीं, माना जा रहा है कि इस्तीफा देने के पीछे आम आदमी पार्टी को और मजबूत करना है. इस्तीफे के ऐलान के साथ सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.