Delhi CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद उनके आवास पर बड़ा लोहे का गेट लगा दिया है, यानि अब उन्हें गेटेड सिक्योरिटी दी गई है. आए दिन यहां पर विरोध-प्रदर्शन किए जा चुके हैं, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए अब सीएम केजरीवाल की सिक्योरिटी और चाक-चौबंद कर दी गई है. देखें आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.