दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 3235 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के प्रसार के लिए आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई. गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल मौजूद रहे. अमित शाह बोले खतरे वाली जगहों पर टेस्टिंग वैन की तैनाती. डीआरडीओ के अस्पताल में करीब 300 आईसीयू बेड मिलेंगे. कोरोना के टेस्ट दोगुना किया जाएगा. देखें वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah takes charge of Delhi's covid fight on Sunday. Directs doubling of RT-PCR tests and 750 more ICU beds. Doctors from paramilitary forces to be airlifted to capital. Delhi Health Minister Harsh Vardhan, LG Anil Baijal, and Chief Minister Arvind Kejriwal attended the meeting. Watch the video to know more.