मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसमें नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की स्थिति में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की अनुमति मांगेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या पर्याप्त है, लेकिन आईसीयू वाले बेड की कमी, जिसके लिए केंद्र सरकार ने मदद की है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारें मिलकर काम कर रही हैं, लेकिन सबसे बड़ी जरूरत है कि लोग ध्यान रखें. कई लोग बिना मास्क घूम रहे हैं. मेरी अपील है कि कृपया मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. देखें वीडियो.
The Delhi government has rolled back its decision to allow the gathering of 200 people in marriage ceremonies in Delhi amid the increasing Covid-19 cases, restricting the number to 50 now.The decision has been taken in the wake of Delhi's increasing spike in Covid-19 cases.Chief Minister Arvind Kejriwal also said in a press conference the Delhi government will send a proposal to seal markets if there is a massive violation of Covid safety norms.