चीन ही नहीं दुनियाभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसे लेकर भारत में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. बैठकों का दौर लगातार जारी है. दिल्ली में भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल मीटिंग की. बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में अभी तक BF.7 वेरिएंट का एक भी केस नहीं आया. देखें ये वीडियो.
Amid the surge in Corona cases globally, preparations have intensified to deal with pandemic in India. Delhi CM Arvind Kejriwal held a high level meeting. After the meeting, Kejriwal said that there has not been a single case of BF.7 variant in the capital so far. Watch this video for more.