दिल्ली में कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में फिर पाबंदियां का दौर शुरू हो गया गया है. DDMA की बैठक में मास्क अनिवार्य करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा DDMA मास्क न पहनने पर 500 रुपए के जुर्माने के नियम को फिर लागू कर सकता है. डीडीएमए की बैठक में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने पर विचार बन रहा है. वहीं, बैठक में फैसला हुआ है कि कोरोना के चलते अब स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. हालांकि, स्कूलों के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी. इसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक जमावड़ों पर नजर रखी जाएगी.