दिल्ली हॉरर केस में अंजलि की तो दर्दनाक मौत हुई ही, उसकी दोस्त भी एक्सीडेंट की वजह से नीचे गिरी थी. लेकिन मौका देखकर वो लड़की वहां से निकल गई और उसने अंजलि की कोई मदद नहीं की. अब आजतक ने अंजलि की उस दोस्त से बात की है. कई तरह के सवाल पूछे गए हैं, जो जवाब मिले हैं, वो केस को कई नए मोड़ दे सकते हैं. देखें सहेली ने बताए खौफनाक रात के कौनसे राज.
Nidhi, who was with Delhi Sultanpuri victim Anjali at the time of the accident, spoke to Aajtak recalling the horrors of that night. She said that Anjali was drunk that night and also revealed that the men knew that she was stuck under the car.