देश की राजधानी दिल्ली में उस रात एक लड़की को मौत की सौगात मिली, जब पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था. मगर हैरानी की बात ये है कि देश की सबसे तेज तर्रार कहलाने वाली पुलिस यानी दिल्ली पुलिस जांच के करीब 60 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में तस्वीर साफ नहीं कर पा रही है.
A 23-year-old woman, who was on her way home, was dragged by a car for around four kilometres from Sultanpuri to Kanjhawala in Delhi. Now, various questions are being raised on delhi police who seems failing in giving safety to women.