दिल्ली की सियासत में घमासान मचा हुआ है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के एक ट्वीट पर हड़कंप मच गया. सिसोदिया ने बीजेपी पर सीएम अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया और इस साजिश का सीधा आरोप बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर मढ़ दिया. सिसोदिया के इस ट्वीट पर खबर है कि एलजी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को इसका संज्ञान लेने को कहा है.
There has been a stir on a tweet by Delhi's Deputy CM Manish Sisodia. Sisodia accused the BJP of conspiring to kill CM Arvind Kejriwal and directly blamed BJP MP Manoj Tiwari for this conspiracy. Watch this video for more.