दिल्ली सरकार के पैसे से राजनीतिक विज्ञापनों पर केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सूचना और प्रचार निदेशालय (डीआईपी) ने आम आदमी पार्टी को करीब 163.62 करोड़ रुपए की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया. इस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अफसरों का दुरूपयोग कर रही है. देखें ये वीडियो.
Directorate of Information and Publicity (DIP) issued notice to Aam Aadmi Party for recovery of about Rs 163.62 crore for political ads. Delhi Deputy CM Manish Sisodia retaliated on this. He said that BJP is misusing the officers. Watch this video.