दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई है. इसमें से 50 किलो हेरोइन है और 45 किलो संदिग्ध पदार्थ मिला है. इसके अलावा 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन भी बरामद किए गए हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि बरामद की गई हेरोइन की कीमत 400 करोड़ रुपये है. पुलिस ने इस मामले में इंडो-अफगान सिंडिकेट का खुलासा किया है. सिंडिकेट के तार उत्तर प्रदेश पंजाब दिल्ली से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान से तस्करी के जरिये ड्रग्स की खेप दिल्ली आई थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
A huge amount of drugs have been recovered from the shaheen bagh area of Delhi. 50 kg heroin and 45 kgs of suspicious substance have been found along with 30 lakh cash and note counting machine. It is estimated that the value of the seized heroin is Rs 400 crore. Watch this full news.