दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर है. दिल्ली विद्युत विनिमायक आयोग यानि DERC ने दिल्ली के अलग-अलग डिस्कॉम के लिए पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट यानि PPAC की घोषणा कर दी है. ये दरें 10 जून से लागू हो रही हैं. यानी आने वाले बिल में बढ़ी हुई दर लागू हो जाएगी. सबसे बड़ी बात ये है कि दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग बिजली दरें होंगी. इसकी वजह से सबसे ज्यादा भार पूर्वी दिल्ली के लोगों पर आएगा. एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि ये खबर बहुत ही शॉकिंग है, पूरी दिल्ली में एक रेट लगना चाहिए. देखें दिल्ली से सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.