दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी पार्टी ने आज बीजेपी हेडक्वार्टर का घेराव किया. साथ ही ये पूछा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर हुई रेड में क्या मिला. AAP नेता और MLA दुर्गेश पाठक ने बताया कि 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर रेड की गई थी. हम इसका हिसाब बीजेपी से मांगा. AAP के नेताओं ने प्रदर्शन किया और सिसोदिया के समर्थन में नारेबाजी की.