उत्तर पूर्वी दिल्ली में पार्किंग विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. मामला अरविंद नगर इलाके का है. जहां आरोपी सरेआम हथियार लहराता नजर आए और जमकर फायरिंग की. मोबाइल से रिकॉर्ड की गई इस तस्वीर में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे पार्किंग विवाद को लेकर गोलीबारी की गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
A firing incident has come to light in North East Delhi. In the Arvind Nagar area, the accused were seen openly waving weapons and firing fiercely. Police have arrested an accused. Watch this full video.