आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. जस्टिस स्वर्ण कांता 21 मई यानि आज की शाम पांच बजे अपना फैसला सुनाएंगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने 14 मई को सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. उन्होंने सीबीआई और ईडी दोनों के ही मामलों में कोर्ट से जमानत मांगी है.