दिल्ली सरकार ने 1,00,000 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट पेश किया है, जो पिछले साल की तुलना में 31.5% अधिक है. मुख्यमंत्री ने इसे विकसित राजधानी बनाने के लिए महत्वपूर्ण बताया. विपक्ष ने इसे 'हवा हवाई बजट' कहा है. सरकार का दावा है कि यह बजट दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और भविष्य की युवा पीढ़ी के लिए विकसित राजधानी बनाने का प्रयास है.