दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. राजौरी गार्डन में महज हॉर्न बजाने की बात पर हुए झगड़े में कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी. यही नहीं, उसने युवक को बोनट पर करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. देखें ये वीडियो.
In Delhi's Rajouri Garden, a car driver hit a person in a quarrel over honking. Not only this, he dragged the young man on the bonnet for about half a kilometre. Watch this vidoe for more.