देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट गड़बड़ा दिया है. अगर दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के बढ़ते दामों ने यहां पर भी मध्यम वर्गीय परिवार का हाल बेहाल कर दिया है. आजतक के संवाददाता पंकज जैन ने बाइक चालक से पेट्रोल के बढ़ते दामों पर राय ली तो बाइक चालक का कहना था कि मैं लगभग 2009 से बाइक वाली नौकरा कर रहा हूं और तब से लेकर अब 2021 तक हमें कन्वेयंस 4.30 रुपय एक किलोमीटर के हिसाब से ही मिलता आ रहा है. यहां रसोई गैस और पेट्रोल के दाम बढ़ने से मध्यम वर्गीय परिवार बेहाल हैं. इतनी कम आमदनी में घर का खर्च और पेट्रोल का खर्चा कैसे मैनेज करें. घर का बजट दोगुना हो गया है. लोग कई तरह से कटौती कर जैसे-तैसे घरों का खर्च चला रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.