दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुआ बम धमाका भले ही छोटा हो लेकिन, पुलिस को इजराइली दूतावास के नाम से एक चिट्ठी मिली है. जिसमें कहा गया है कि ये तो अभी ट्रेलर है. सूत्रों का कहना है कि धमाके में इस्तेमाल बम किसी अनुभवी फ्रोफेशनल ने तैयार किया है. बम तैयार करने वाले को दी गई थी IED ट्रेनिंग. इतना ही नहीं, धमाके के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया था. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो
The bomb blast near the Israeli embassy in Delhi may be small but, the police has received a letter in the name of the Israeli embassy. In which it has been said that this is a trailer right now. Sources say that the bomb used in the blast has been prepared by an experienced professional. IED training was given to the bomb maker. Watch video.