दिल्ली की सड़क पर एक बार फिर कंझावला जैसी घटना देखने को मिली है. अंजली के बाद कार से किसी को घसीटने का एक और वीडियो सामने आया है. कार सवार ने एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर स्कूटी सवार को करीब 350 मीटर तक घसीटकर ले गया. केशवरपुरम थाने में केस दर्ज हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार उछलकर कार की छत पर जा गिरा.
Another Kanjhawala incident has been witnessed in Delhi where a car driver dragged a bike rider for around 350 kilometers. After hitting the scooty, the rider got onto the car bonnet and thereafter he was dragged and later was declared dead. Watch this video.