दिल्ली में घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. एलजी सचिवालय ने गृह विभाग को चिट्ठी लिखकर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने की कोशिश की और दिल्ली पुलिस कमिश्नर व मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ बड़े अभियान की मांग की है. आगामी दिल्ली चुनावों के मद्देनजर यह मुद्दा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण हो सकता है.