दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. लेकिन असल चुनौती आज शाम या रात तक की है. क्योंकि हथिनीकुडं बराज से छोड़ा गया पानी उस वक्त तक दिल्ली पहुंचने की आशंका है. इस बीच दिल्ली के गवर्नर वीके सक्सेना यमुना किनारे पहुंचकर हालात का जायजा लिया. देखें रिपोर्ट.