दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट पेश की. सीएजी की इस रिपोर्ट में कई अनियमितताओं का पर्दाफाश हुआ है. कुल चौदह रिपोर्टों में से यह पहली रिपोर्ट है, जो सदन में प्रस्तुत की गई है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित कई आप नेता पहले से जांच के दायरे में हैं.