दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने समन किया है. समन मिलने के बाद सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia has been summoned by the CBI in the excise policy case. After receiving the summon, Sisodia tweeted that nothing was found from my bank locker and house. Now they have called me to CBI Headquarters at 11 am tomorrow. Satyameva Jayate.