कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर सख्ती लागू की गई हैं. दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है, ये आज रात से लागू होगा. जिसमें बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी. लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट मिल सकती है. इस एक हफ्ते के लॉकडाउन में भी अधिकतर वही नियम लागू होंगे, जो वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लागू हुए थे. इस वीडियो में देखें दिल्ली में लॉकडाउन की जगह रहेंगी कौन-कौन सी पाबंदियां और मिलेगी कौन सी छूट.
Delhi government will be enforcing lockdown in the city starting Monday midnight for a week till April 26 as it grapples with the massive surge in Covid-19 cases. Kejriwal in a press briefing said that, I always say all of Delhi is like a family. Even now we will face it together. We have won earlier, we will win again. Watch the video for more information.