दिल्ली के टिकरी पीवीसी मार्केट के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. प्लास्टिक गोदाम में लगी आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से लपटें नजर आ रही थीं. पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करवा लिया. दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. देखें ये वीडियो.
A massive fire broke out in a plastic godown at Delhi's Tikri PVC market. 25 fire engines rushed to the spot. Firefighters brought the fire under control after a lot of effort. Watch this video for more details.