विधानसभा चुनावों के बाद खाली हुए एमसीडी के पांच सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम आ चुका है. इस चुनाव में आप ने शानदार प्रदर्शन कर पांच में से चार सीटें अपने नाम की है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस को भी जीत मिली है. जहां कल्याणपुरी त्रिलोकपुरी शालीमार बाग और रोहिणी में आप को जीत तो चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. एमसीडी में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है. ऐसे में सभी पांच सीटें पर हार मिलना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है. देखें रिपोर्ट.
Aam Aadmi Party put up an outstanding performance in the MCD by-poll. AAP wins four wards and the fifth one goes to Congress. BJP fails to gain single seats in this by-election. The BJP is currently in power in the MCD. Such a humiliating defeat is a big setback for BJP.