Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 का शुक्रवार को ऐलान हो गया. दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने प्रेस कांफ्रेंस कर MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को मतदान होगा होगा. जबकि 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. दिल्ली में 70 सीटें हैं. 68 विधानसभा सीटों पर 250 वार्ड हैं. यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे. देखें.
Delhi Election Commissioner Vijay Dev, on Friday, announced the dates of MCD elections by holding a press conference. He told that the voting will be held on 4th December. Whereas the results will come on 7th December. Delhi has 70 seats. There are 250 wards in 68 assembly seats. Elections will be held here. Watch the full schedule.