दिल्ली में नगर निगम चुनाव नजदीक है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में मुख्य तौर पर टक्कर मानी जा रही है. वहीं पंचायत आजतक कार्यक्रम के सेशन 'किसकी दिल्ली?' में भाजपा के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हारून यूसुफ शामिल हुए. देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.
Voting is to be held on December 4 on 250 seats for the Municipal Corporation elections in Delhi. In the session of the Panchayat Aaj Tak program 'Whose Delhi?' BJP's Lok Sabha MP Ramesh Bidhuri and senior Congress leader Haroon Yusuf reached.