कैश फॉर टिकट मामले में पूछताछ के लिये आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी एसीबी दफ्तर पहुंच गए हैं. अखिलेश पर एमसीडी चुनाव के टिकट के लिये 90 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. आज एसीबी इस मामले में पूछताछ कर रही है. टिकट के लिये कैश लेने का आरोप कमलानगर में गोपाल स्वीट्स के मालिक गोपाल खारी ने लगाया है.
AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi has reached the ACB office for questioning in the cash-for-ticket case. While talking to the media he counter-attacked the person who accused him of taking cash for tickets.